बुलंदशहर, सितम्बर 1 -- कस्बे में नवनिर्मित मंदिर में रविवार को वैदिक मंत्रोच्चारण और धार्मिक विधि-विधान के बीच श्रीराधा-कृष्ण की मूर्तियों की भव्य प्राण प्रतिष्ठा संपन्न हुई। सुबह से ही मंदिर प्रांगण में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। कस्बा के बेरमनगर रोड स्थित वासुदेव नारायणी गोशाला में नवनिर्मित राधा कृष्ण कृपाधाम मंदिर में रविवार को प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की शुरुआत हुई। कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य अतिथि मद्रास हाइकोर्ट के न्यायाधीश शमीम अहमद एवं इलाहाबाद हाइकोर्ट के न्यायाधीश शेखर कुमार यादव ने फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके बाद आचार्यों और पंडितों ने वैदिक मंत्रों के बीच श्रीराधा-कृष्ण की मूर्तियों का जलाभिषेक कराया। मूर्तियों को पुष्पों और सुंदर वस्त्राभूषणों से सजाकर मंदिर के गर्भगृह में विराजमान कराया गया। मूर्ति दर्श...