आजमगढ़, दिसम्बर 13 -- पल्हना, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय बाजार के पल्हना चौकी परिसर स्थित नवनिर्मित मंदिर में शनिवार को विधि-विधान से भगवान गणेश, राधा-कृष्ण, पंचमुखी हनुमान, मां दुर्गा, शिवलिंग के साथ नंदी बाबा की मूर्तियों की प्राण-प्रतिष्ठा की गई। क्षेत्र के लोगों के जनसहयोग से पल्हना चौकी परिसर में मंदिर का निर्माण कराया है। नवनिर्मित मंदिर में चौबीस घंटे सीताराम हरि-कीर्तन का पाठ चला। मुख्य यजमान के तौर पर पल्हना चौकी प्रभारी राजेश सिंह रहे। तीन दिनों तक चले पूजन-पाठ के बाद शनिवार को प्राण-प्रतिष्ठा से पूर्व गाजे-बाजे के साथ देवी-देवताओं की मूर्तियों को लेकर श्रद्धालुओं ने बाजार में भ्रमण किया। लोगों ने मूर्तियों का दर्शन और पूजन किया। इस दौरान श्रद्धालुओं के जयकारे से पूरा बाजार गुंजायमान हो उठा। इस मौके पर क्षेत्राधिकारी लालगंज भूपे...