जमुई, मई 10 -- खैरा । निज संवाददाता नौ दिवसीय महायज्ञ में प्राण प्रतिष्ठा एवं नवाह नारायण के बाद यज्ञ का समापन हुआ ।30 अप्रैल को कलश यात्रा के बाद यज्ञ मंडप में पूजा अर्चना के बाद नवाह पारायण का पाठ मंडप में 11 ग्रामीण प्रतिदिन रामचरितमानस का पाठ किया करते थे । जबकि चौहान डीह गांव के अलावे अगल-बगल के लोग मंडप का प्रतीक सेवा में भाग लेते थे । प्रत्येक दिन सुबह से ही प्रदक्षिणा में दर्जनो महिला एवं युवक व बच्चे भाग लेते थे ।शुक्त्रवार के दिन पूरे धार्मिक अनुष्ठान के बाद राम लखन जानकी वह रूदावतार हनुमान का प्राण प्रतिष्ठा किया गया । यज्ञाचार्य पंडित दुर्गा दत्त आचार्य दशरथ झा एवं अन्य सहयोगियों ने प्राण प्रतिष्ठा का नवनिर्मित मंदिर में कार्य शुभारंभ किया । इस मौके पर पंडित दुर्गा दत्त आचार्य ने कहा कि देवी देवताओं के प्राण प्रतिष्ठा से भक्तो...