आरा, फरवरी 22 -- पीरो, संवाद सूत्र। कातर पंचायत के गरहथा गांव में जीर्णोद्धार के बाद महेश्वरनाथ मंदिर में भगवान शंकर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर महायज्ञ का आयोजन किया गया है। छह मार्च को जलभरी के साथ शुरू होने वाले सात दिवसीय यज्ञ का समापन 11 मार्च को होगा। जगतगुरु रामानुजाचार्य जी महाराज के परम शिष्य मुमुक्षु नारायणाचार्य जी महाराज के सान्निध्य में होने वाले यज्ञ को लेकर ग्रामीणों ने तैयारियां शुरू कर दी है। भाजपा के हसन बाजार मंडल अध्यक्ष सोनू पाण्डेय के अनुसार यज्ञ में आने वाले श्रद्धालुओं के मनोरंजन, भोजन और आवासन की भरपूर व्यवस्था की गयी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...