चंदौली, फरवरी 27 -- पीडीडीयू नगर, संवाददाता। नगर के सुभाष नगर वार्ड में कोट माता लॉन का उदघाटन के साथ ही नवनिर्मित मंदिर में दुर्गा माता, राधा-कृष्ण, भगवान शंकर और शनिदेव की प्राण प्रतिष्ठा कराई गई। इससे पहले मूर्ति स्थापना के लिए बुधवार की दोपहर को नगर में कलश यात्रा निकाली गई। जिसमें नगर की सैकड़ों महिलाएं शामिल रही। कलश यात्रा के लिए सुबह से ही महिला पूरे परिधान में मंदिर पहुंची और सिर पर कलश लेकर मंदिर से होते हुए सुभाष पार्क, जीटी रोड, सर्कस रोड, बेचूपुर होते हुए पुन: मंदिर परिसर में आकर समाप्त हुआ। इसके बाद भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। इसके पूर्व संध्या आयोजित अखंड पाठ में शामिल होने के लिए सपा सांसद वीरेंद्र सिंह शामिल हुए और उन्होंने लॉन निर्माण के लिए वार्डवासियों की प्रशंसा की। इस मौके पर सभ...