विकासनगर, मई 29 -- मौकाबागथात में नवनिर्मित शिलगूर महाराज मंदिर में शिलगूर महाराज तीस जून को विराजमान होंगे। गुरुवार को खत बमठाड़ के 24 गांवों के लोगों ने बैठक कर देवता के शाही स्नान से लेकर मंदिर में विराजमान होने तक की तैयारी पर चर्चा की। इससे पूर्व देवता के 150 साल बाद हरिद्वार और हिमाचल प्रदेश के चुड़धार में होने वाले शाही स्नान को लेकर पूरी खत ने खुशी जताई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए सदर स्याणा मातबर सिंह तोमर व बुद्ध सिंह तोमर ने बताया कि खत बमठाड़ के सभी गांवों के सहयोग से शिलगूर महाराज का भव्य मंदिर तैयार हुआ है। खतवासी देवता के 150 सालों बाद हो रहे शाही स्नान को लेकर खुश हैं। उन्होंने कहा कि 27 जून को शिलगूर महाराज के देव चिन्हों को लेकर हरिद्वार के लिए प्रस्थान किया जाएगा और 28 जून प्रातः शाही स्नान कराया जाएगा। जिसके बाद देवता ...