दरभंगा, दिसम्बर 24 -- बेनीपुर नवनिर्मित पंचायत सरकार भवन तरौनी का निरीक्षण मंगलवार को एसडीएम मनीष कुमार झा ने किया तथा निर्माण कार्य में हुई गड़बड़ी को सुधारने का आदेश भवन निर्माण को दिया। सूत्रों के अनुसार निरीक्षण के दौरान मुखिया श्याम सुंदर साहू ने एसडीएम से पांच कमरों के दीवार में दरार पड़ने तथा छत के ऊपर पानी लगने का शिकायत किया। इसके अलावा निर्माण में गुणवत्ता को दरकिनार कर कार्य करने की भी शिकायत की। एसडीएम ने निरीक्षण कर कार्य में सुधार लाने का आदेश दिया। उन्होंने बताया कि नवनिर्मित पंचायत भवन में कई गड़बड़ी मिली है। गुणवत्ता का घोर अभाव है। बीसीडी विभाग को इसमें सुधार लाने का कड़ी हिदायत दी गयी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...