उन्नाव, जुलाई 14 -- बांगरमऊ। क्षेत्रीय विधायक श्रीकांत कटियार ने आज़ क्षेत्र के ग्राम अतरधनी में नवनिर्मित ब्रम्हा कुमारी पाठशाला भवन का फीता काटकर उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि हम सब का पिता, गुरु और शिक्षक सिर्फ एक परमपिता परमात्मा शिव है। उद्घाटन समारोह में विधायक श्री कटियार ने ब्रम्हा कुमारी बहनों को साक्षात देवी की उपाधि दी। उन्होंने कहा कि विश्व की सबसे बड़ी संस्था प्रजापिता ब्रम्हा कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की बहनें ही तपस्वी मूरत हैं। उन्होंने वचन दिया कि वह जल्द ही संस्था के मुख्यालय माउंट आबू के सानिध्य में पहुंचकर आत्मा और परमात्मा का ज्ञान प्राप्त करेंगे। संचालिका सरला ने पाठशाला के लोकार्पण हेतु समय निकालने के लिए विधायक को धन्यवाद ज्ञापित किया। समारोह मे बीके हरेंद्र कुमार, अवधेश गुप्ता, राम दिनेश कुशवाहा, रामसरन आदि रहे।...