सुल्तानपुर, जनवरी 1 -- गोसाईगंज,संवाददाता। जयसिंहपुर क्षेत्र के अठैसी बेरुका गांव में नवनिर्मित सड़क का गुरुवार को सदर विधायक राज प्रसाद उपाध्याय राजबाबू ने विधिवत लोकार्पण किया। छह सौ मीटर लंबी सड़क का निर्माण 28 लाख रुपए की लागत से कराया गया है। इस सड़क के निर्माण से क्षेत्र के ग्रामीणों को आवागमन में बड़ी सुविधा मिलेगी। लोकार्पण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक राज प्रसाद उपाध्याय ने कहा कि डबल इंजन की सरकार गांव, गरीब और किसानों के हितों को सर्वोपरि रखते हुए निरंतर विकास कार्य करा रही है। सड़कों के निर्माण से न केवल आवागमन सुगम होता है, बल्कि शिक्षा, स्वास्थ्य और व्यापार को भी बढ़ावा मिलता है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के प्रत्येक गांव को बुनियादी सुविधाओं से जोड़ना सरकार की प्राथमिकता है और आगे भी विकास की गति इसी तरह जारी रहेगी। ग्...