औरंगाबाद, जुलाई 3 -- औरंगाबाद, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सदर प्रखंड के बभंडीह में नवनिर्मित बालिका गृह बभंडी का शीघ्र उद्घाटन कराने की मांग की गई है। इस संबंध में औरंगाबाद बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष मदन प्रसाद और जिला विधिज्ञ संघ के सहायक सचिव अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही ने बताया कि बालिका गृह का निर्माण होने से 18 वर्ष से कम उम्र के भूली भटकी बालिका, अनाथ बालिका, परित्यक्त बालिका, सड़क पर मिली बालिका, बाल श्रम बालिका, भिक्षुक, बाल तस्करी एवं बाल व्यापार में बरामद बालिका को रखने में जो समस्या आ रही है, उससे छुटकारा मिलेगा। वर्तमान में कुछ बालिकाओं को दूसरे जिला भी भेजना पड़ता है। अध्यक्ष ने बताया कि बाल श्रम उन्मूलन अभियान अभी जारी है। कई होटलों से नाबालिग बच्चों को बरामद किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...