चाईबासा, नवम्बर 22 -- चाइबासा।जिला बार एसोशियेशन के अधिवक्ताओ ने शनिवार को न्यायमूर्ति झारखंड हाईकोर्ट दीपक रोशन से मुलाकात कर उन्हे गुलदस्ता भेट किया। न्यायमूर्ति दीपक रोशन ने जिला बार एसोशिएशन पहुँचकर अधिवक्ताओ से मुलाकात किया और नये बन रहे बार भवन का भी निरीक्षन किया।इस अवसर पर चाइबासा न्यायालय के प्रधान जिला एव सत्र न्ययाधीश मौहम्मद शाकिर, रजिस्टरार श्रीमती सुप्रिया रानी तिग्गा शामिल थी। न्यायमूर्ति का स्वागत जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद, उपाध्यक्ष कैसर परवेज, सेक्रेटरी अगस्तिन कुल्लू , जी पी अधिवक्ता पवन शर्मा, दुर्योधन गोप, हरीश साडिल ,अनिल सुंडी ,अमर बख्शी, सत्यव्रत ज्योतिषी, आशीष सिन्हा, सुरेंद्र प्रसाद और पूजा चौरशिया ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...