बदायूं, अक्टूबर 12 -- लाखों रुपये की लागत से ग्राम पंचायत आजमगंज मढ़िया में जिस बारातघर का निर्माण कराया गया था, उसमें लोग अपनी फसलों को जमा करने का काम कर रहे हैं। तीन माह में ही गांव के कुछ प्रभावशाली लोगों ने बारात की दुर्दशा करके रख दी है। तीन माह पूर्व सांसद निधि से गांव में यह बारातघर बनकर तैयार हुआ था। इसके बन जाने के बाद गांव में काफी खुशी का माहौल था। गांव के गरीब परिवार के लोग खुश थे कि उनको अब अपने बेटियों की शादी के लिए महंगे लॉन बुक नहीं करने पड़ेंगे या खुले मैदान में टेंट आदि की व्यवस्था नहीं करनी होगी। इससे उनकी पैसे और समय दोनों की बचत होगी। बारातघर के बन जाने के बाद इसमें एक भी बारात अब तक नहीं रुकी। इन तीन महीनों में सहालग भी नहीं थी। अब सहालग के समय में जब ग्रामीणों ने बारातघर का इस्तेमाल करने का मन बनाया तो यहां की स्थ...