कटिहार, सितम्बर 28 -- बारसोई, निज प्रतिनिधि। प्रखंड के चांदपारा पंचायत स्थित नवनिर्मित प्राथमिक विद्यालय बाइससभिट्टी का प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मुमताज अहमद, पंसस प्रतिनिधि मिन्हाज आलम एवं विद्यालय के प्रधानाध्यापक अबू लैश ने संयुक्त रुप से किया। उक्त विद्यालय भवन के अभाव में बालूपारा में टैग किया गया था। मौके पर बीईओ ने कहा कि विद्यालय भवन बनने से पठन-पाठन में सुविधा होगी। गांव में ही विद्यालय होने से बच्चों को अब दूर नही जाना पड़ेगा। पठन-पाठन की सुविधा सहज रुप से अब गांव में ही उपलब्ध हो जायेगी। उन्होंने बच्चों से नियमित रूप से विद्यालय आने की बात कही। प्रधानाध्यापक ने कहा कि शिक्षा की बेहतरी के लिए यह आवश्यक है कि अभिवाहकगण परस्पर शिक्षकों के सहयोगी हो तथा वे शिक्षा को लेकर सदा सजग रहें। मौके पर विद्यालय के शिक्षक अरुण राय, जेबा खातून, स...