बांका, अप्रैल 21 -- कटोरिया (बांका), निज प्रतिनिधि। कटोरिया प्रखंड के कार्यवाहक प्रमुख सुरेंद्र उर्फ पप्पू यादव और पंचायत समिति के सदस्यों का बीडीओ विजय कुमार सौरभ और बीपीआरओ अविनाश कुमार के साथ विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है। पंचायत समिति के सदस्यों ने दोनों अधिकारियों पर मनमानी करने एवं योजनाओं के क्रियान्वयन में कमीशन की मांग करने का आरोप लगाया है। आरोप है कि पंचायत समिति की बैठक बुलाने की मांग करने पर भी बीडीओ द्वारा बैठक बुलाई नहीं जाती है। योजनाओं को अपने मन से रजिस्टर पर चढ़ाया जाता है। रविवार को इसको लेकर प्रखंड के कुल 23 पंचायत समिति सदस्यों ने प्रखंड मुख्यालय के सामने प्रदर्शन किया और बीडीओ एवं बीपीआरओ के खिलाफ नारेबाजी की। इस दौरान बताया गया कि बीडीओ एवं बीपीआरओ द्वारा कार्यालय के मरम्मत और फर्नीचर निर्माण के नाम पर 54 लाख रुपए क...