बेगुसराय, मई 24 -- बछवाड़ा, निज संवाददाता। कादराबाद पंचायत में बलान नदी पर नवनिर्मित उच्च स्तरीय पुल के दोनों तरफ एप्रोच पथ बनाने में गड़बड़ी की शिकायत को लेकर ग्रामीणों ने संवेदक के खिलाफ जमकर हंगामा किया। स्थानीय ग्रामीणों ने कहा कि पुल निर्माण में संवेदक द्वारा भारी अनियमितता बरती गई है। यह पुल बलान नदी पर बना है। बलान नदी में हर साल बरसात के मौसम में बाढ़ जैसी हालात बन जाती है। ग्रामीणों ने बताया कि नदी के किनारे बने घरों के समीप पूर्व में मनरेगा योजना से मिट्टी भराई का कार्य किया गया था। उसी मिट्टी को अवैध रूप से काटकर एप्रोच पथ एवं पुल के दोनों तरफ भरा जा रहा है। इससे भविष्य में नदी के किनारे बने घरों पर नदी में गिरने का खतरा उत्पन्न हो सकता है। ग्रामीणों ने कहा कि इसके अलावा गांव के मुख्य नाला को भी बिना वैकल्पिक व्यवस्था किए बंद कर...