लोहरदगा, अप्रैल 19 -- लोहरदगा, संवाददाता। विकास योजनाएं मुश्किल से धरातल पर उतरती हैं और इनमें जनता की गाढ़ी कमाई ही खर्च होती है। मगर कुछ लोग सरकारी समझकर लोकसंपत्ति को बर्बाद करने से गुरेज नहीं करते। लोहरदगा के किस्को प्रखंड मुख्यालय होते हुए सेमरडीह से बानपुर तक नई पीसीसी सड़क पर गाड़ी चलाकर इसे बर्बाद करने की घटना ऐसी ही मानसिकता के कारण हुई है। किस्को बैंक ऑफ इंडिया के समीप पूर्व सैनिक महावीर उरांव ने कथित तौर पर गुरूवार रात अपनी चार पहिया गाड़ी ताजी-ताजी ढलाई की गई पीसीसी पर चलाकर इसे क्षतिग्रस्त कर दिया। जिसे लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है। लोगों ने टूटे हुए पीसीसी पथ का नये से निर्माण कार्य कराए जाने की मांग की है। पीसीसी पथ पर जानबूझकर वाहन चलाकर सड़क बर्बाद करने से संबंधित सीसीटीवी फुटेज भी मिला है। वहीं सड़क का काम करा ...