भागलपुर, अगस्त 26 -- वरीय संवाददाता, भागलपुर बड़ी खंजरपुर स्थित भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण कार्यालय के बीचो-बीच पूर्व से पश्चिम की ओर नवनिर्मित नाला की ऊंचाई अधिक रहने से इस होकर पानी निकलने में समस्या हो रही है। जबकि नए नाले के पास ही स्थित पुरानी खुली नाली से पानी बहता रहता है। प्राधिकरण कार्यालय होकर नाले का निर्माण मायागंज व बड़ी खंजरपुर का पानी गंगानदी में बहाने के लिए किया गया था। कार्यालय के कर्मी रवि कुमार ने बताया कि जब से नाला बना है, इस होकर पानी कम बहता है। इस कारण कार्यालय से सटे परती जमीन पर पानी फैल जाता है। मायागंज की ओर से आ रहा का पक्कीकरण सिर्फ प्राधिकरण कार्यालय में ही हुआ है। जबकि पूर्वी हिस्से में कुछ हिस्सा कच्ची है। यहां पर हर समय जलजमाव की स्थिति बनी रहती है। कार्यालय के कर्मियों ने नाला को लेवलिंग कर इस ...