जामताड़ा, अगस्त 5 -- नवनिर्मित नवग्रह मंदिर व हनुमान मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर आज निकलेगी कलश यात्रा जामताड़ा,प्रतिनिधि। समाजसेवी तरुण कुमार गुप्ता के सौजन्य से नवनिर्मित नवग्रह मंदिर व हनुमान मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर दो दिवसीय अनुष्ठान भव्य कलश यात्रा के साथ आज मंगलवार को शुरू होगी। इस कलश यात्रा की पूरी तैयारी कर ली गई है। कलश यात्रा में जामताड़ा शहर के विभिन्न मोहल्ला से ही नहीं। बल्कि आसपास के ग्रामीण क्षेत्र से भी महिलाएं सैकड़ो की संख्या में शामिल होंगे। मंगलवार सुबह 5:00 बजे राजाबांध से कलश यात्रा शुरू होगी,जो अलग-अलग क्षेत्र को भ्रमण करते हुए शनि मंदिर परिसर में संपन्न होगा। अनुष्ठान के पहले दिन मंगलवार को कलश शोभायात्रा श्री गणेश पूजन मंडप प्रवेश मूर्ति शुद्ध अनाधिवास आदि कार्यक्रम होगा। जबकि दूसरे दिन बुधवार को मूर...