जामताड़ा, अगस्त 3 -- नवनिर्मित नवग्रह मंदिर व हनुमान मंदिर का होगी प्राण प्रतिष्ठा जामताड़ा, प्रतिनिधि। राजवाड़ी शानी मंदिर परिसर व राउतपाड़ा में समाजसेवी तरुण कुमार गुप्ता के सौजन्य से नवनिर्मित नवग्रह मंदिर व हनुमान मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर दो दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन होगा। बुधवार सुबह पांच बजे भव्य कलश यात्रा से अनुष्ठान का शुभारंभ होगा। रानीबांध से कलश यात्रा शुरू होगी, जो राजपल्ली, कायस्थ पाडा मोड, राउतपाड़ा, राजवाड़ी हटिया होते हुवे, शनि मंदिर पहुंचेगी। कलश यात्रा में अधिक से अधिक महिलाएं तथा युवती शामिल हो इसके लिए संयोजक तरुण कुमार गुप्ता व व्यवस्था प्रमुख राजा नित्यगोपाल सिंह ने शहर के अलग-अलग मोहल्ला में भ्रमण कर महिलाओं को कलश यात्रा में शामिल होने के लिए आमंत्रण दिया। कलश यात्रा में अलग-अलग प्रकार के बेंड बाजा ल...