देवघर, अगस्त 5 -- सारठ,प्रतिनिधि। प्रखंड के सधरिया पंचायत अंतर्गत गोविंदपुर गांव में नव निर्मित दुर्गा मंदिर के तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की शुरुआत सोमवार को भव्य कलश यात्रा के साथ हुई। इस दौरान गांव समेत आसपास गांवों की 501 कुमारी कन्याओं व महिलाओं ने माथे पर कलश लेकर ढोल नगाड़े व गाजे-बाजे के बीच ग्रामीणों व श्रद्धालुओं के साथ गोविंदपुर जोरिया पहुंचे। जहां पर आचार्य अलोक की अगुवाई में ओमप्रकाश मिश्रा, लालू पांडेय, कृष्ण किशोर मिश्रा समेत कुल सात पंडितों ने मुख्य यजमान विजय राय सपत्नीक को वैदिक मंत्रोच्चार के साथ गणेशादि पंचदेवता एवं जलमातृका पूजन कराकर कलश में जल भरवाया। जिसके बाद माथे पर जल भरा कलश लिए महिलाओं के साथ ग्रामीण व श्रद्धालु भगवा ध्वज लहराते हुए जय माता दी,जय भवानी, जय श्री राम व हर हर महादेव के जयघोष के साथ पूरे ...