फर्रुखाबाद कन्नौज, दिसम्बर 24 -- नवाबगंज। एक युवक का दुकान के अंदर संदिग्ध परिस्थितियों में शव पड़ा पाया गया । घटना को देखते हुये परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए हंगामा किया, जबकि पुलिस प्रारंभिक जांच में मौत का कारण करंट लगना बता रही है। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। घटना से परिवार में कोहराम मच गया है। नगला हीरा िसंह िनवासी 40 वर्षीय पारस ,अपनी पत्नी कृपांति के साथ नवाबगंज-मोहम्मदाबाद रोड स्थित अपनी नवनिर्मित दुकान में रहते थे। इनके तीन बच्चे 14 वर्षीय राजा, 12 वर्षीय शेखर और 9 वर्षीय तान्या मैनपुरी के थाना िबछवा के रामनगर गांव में अपनी बुआ िशवरानी के घर रहकर पढ़ाई करते हैं। पत्नी कृपांति करीब छह दिन पहले अपने बच्चों से मिलने ननद के घर गई थी। इस दौरान पारस दुकान पर अकेले ही थे। बुधवार दोपहर जब कृपांति वापस घर लौटी, तो दुकान का शट...