सहारनपुर, नवम्बर 5 -- बुधवार को नवनिर्मित तहसील भवन का एडीएम ई ने निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का गहनता से जायजा लेकर प्रशासनिक अधिकारियों के आवास व सब रजिस्ट्रार कार्यालय का कार्य शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। दिल्ली यमनोत्री हाईवे पर स्थित रेलवे फाटक के निकट नवनिर्मित तहसील भवन का एडीएम ई संतोष बहादुर सिंह ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से तहसील में बनाए जा रहे प्रशासनिक आवास में हो रही देरी की पूर्ण जानकारी ली। साथ ही एडीएम ई ने निर्माण कार्य को शीघ्रता से पूरा करने के निर्देश दिए। उसके बाद एडीएम ई ने एसडीएम डॉ. पूर्वा शर्मा से तहसील परिसर में सब रजिस्ट्रार कार्यालय स्थानांतरित किए जाने के संबंध में जानकारी ली। नायब तहसीलदार संजीव कुमार सहित तहसील कर्मचारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...