देवघर, नवम्बर 5 -- मधुपुर। अमृत भारत योजना के तहत मधुपुर स्टेशन पर नवनिर्मित टिकट घर और सर्कुलेटिंग एरिया सौंदर्यीकरण का उद्घाटन नवंबर के अंतिम सप्ताह तक होने की संभावना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गति शक्ति कार्य योजना के तहत देश के कई योजनाओं का ऑनलाईन उद्घाटन करेंगे। इसको लेकर केंद्र की टीम ने ड्रोन कैमरे से तैयारी का जायजा लिया। मंगलवार अहले सुबह व दोपहर को एकाएक स्टेशन परिसर पर आरपीएफ की सक्रियता बढ़ गई। युद्ध स्तर पर सफाई अभियान चलाया गया। पार्किंग में वाहन व्यवस्थित कर दिया गया। ड्रोन तेज रफ्तार से आसमान में विचरण करता रहा। ऐसी हलचल मानो किसी बड़े अधिकारी का निरीक्षण होने वाला है। व्यवस्था देख लोग दंग रह गए। स्टेशन प्रबंधक रवि शेखर, स्वास्थ्य निरीक्षक कुमार अभिमन्यू,आरपीएफ इंस्पेक्टर एचके सिंह समेत कई अधिकारी मौजूद थे। इसके पूर्व...