बलिया, नवम्बर 25 -- फेफना। स्थानीय थाने पर नवनिर्मित जनसुनवाई कक्ष का एसपी ओमवीर सिंह ने सोमवार को उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि इससे जवानों तथा लोगों को सहुलियत मिलेगी। पुलिस अधीक्षक ने कार्यालय तथा परिसर का निरीक्षण किया। कहा कि थाने पर आने वाले लोगों की समस्या को सुनकर उसका हल करने का प्रयास होना चाहिए। इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) कृपा शंकर, क्षेत्राधिकारी सदर राकेश कुमार सिंह, थानाध्यक्ष फेफना विश्वदीप सिंह, थानाध्यक्ष चितबड़ागांव दिनेश कुमार पाठक, थानाध्यक्ष नरही विरेन्द्र कुमार सिंह व पीआरओ रत्नेश कुमार दूबे आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...