बाराबंकी, अगस्त 2 -- निन्दूरा। बड्डूपुर कोतवाली क्षेत्र के अंबियापुर गांव में शटरिंग खोलने के दौरान नवनिर्मित दीवार व छज्जा भरभरा कर ढह गया। शटरिंग खोल रहे चार श्रमिक इसके मलबे में दब गए। लोगोंं ने मलबा हटाकर घायल श्रमिकों को निकाला। सभी घायलों को लखनऊ के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। यहां एक श्रमिक की उपचार के दौरान शनिवार की सुबह मौत हो गई। अन्य तीनों श्रमिकों को प्राथमिक उपचार देकर घर जाने दिया गया। शटरिंग खोलने के दौरान हुआ हादसा: बड्डूपुर कोतवाली के अंबियापुर गांव निवासी रोहित अपने घर का निर्माण करा रहे हैं। छज्जे की स्लेप के लिए इसी थाना क्षेत्र के तिगैया मजरे बड्डूपुर गांव निवासी सुशील कुमार (23) पुत्र छोटेलाल ने शटरिंग लगाई थी। शुक्रवार की शाम को सुशील अपने साथी टोरी, कुलदीप, रामआधार के साथ शटरिंग खोलने गया था। अचानक भरभरा कर ढह ग...