बोकारो, फरवरी 13 -- पेटरवार, प्रतिनिधि ग्रामीण सड़क निर्माण कराये छह माह बीत गए हैं लेकिन अभी तक सड़क निर्माण कार्य के संवेदक की ओर से सड़क की दोनों ओर मिट्टी फिलिंग का कार्य नहीं किया गया है जिससे हमेशा दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। उक्त आरोप प्रखंड 20 सूत्री समिति के अध्यक्ष मुकेश कुमार महतो सहित अन्य ग्रामीणों ने लगाई है। बता दें कि प्रखंड के उलगड्डा पंचायत के मंदिर से लेकर सनई गड्डा तक मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत लाखों रुपये की लागत से करीब एक किलोमीटर सड़क का कालीकरण और पीसीसी पथ का निर्माण सड़क निर्माण के संवेदक की ओर से छह महीने पूर्व में कराई जा चुकी है। लेकिन सड़क के दोनों ओर मिट्टी फिलिंग का कार्य अभी तक नहीं किया गया है। जिससे हमेशा दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। 20 सूत्री अध्यक्ष ने बताया कि सड़क निर्माण मद की 80 फीसदी रा...