कौशाम्बी, मई 16 -- नगर पंचायत दारानगर कड़ा धाम क्षेत्र में रहने वाले लोगों को अब कम कीमत पर विवाह व अन्य मांगलिक कार्यक्रम के लिए गेस्ट हाउस मिल सकेगा। योगी सरकार ने नगर पंचायत में तीन करोड़ की लागत से कल्याण मंडपम का निर्माण कराया है। निर्माण पूरा होने के बाद कार्यदायी संस्था सीएनडीएस ने चार दिन पहले इसे नगर पंचायत को सुपुर्द कर दिया है। नगर पंचायत दारानगर कड़ाधाम में रहने वाले गरीब तबके के लोगों को शादी समारोह व अन्य मांगलिक कार्यक्रम करने में परेशानी का सामना नहीं करना होगा। नगर अध्यक्ष रागिनी अरुण केसरवानी की मांग पर प्रदेश सरकार ने तीन करोड़ की लागत से नगर पंचायत में कल्याण मंडपम का निर्माण कार्य पूरा कराते हुए नगर पंचायत के हवाले कर दिया है। गुरुवार को नगर पंचायत अध्यक्ष रागिनी अरुण केसरवानी व अधिशासी अधिकारी दिनेश कुमार ने इसका निरीक्ष...