कुशीनगर, अप्रैल 23 -- रामकोला(कुशीनगर)। हिन्दुस्तान संवाद रामकोला नगर पंचायत क्षेत्र स्थित वार्ड नम्बर छह में नव निर्मित आरसीसी सड़क में ब्लास्ट होने से मंगलवार की शाम बाइक सवार महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई। सड़क में ब्लास्ट होने को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हैं। लोक निर्माण विभाग के एई का कहना है कि आरसीसी सड़क में ब्लास्ट जैसी घटना अब तक नहीं सामने आई थी। इस मामले की जांच कराई जाएगी। रामकोला नगर पंचायत स्थित वार्ड नम्बर 6 निवासी जीतन की बेटी माया देवी (43 वर्ष) अपने पिता के साथ रहती थीं। माया देवी की भतीजी की मंगलवार को शादी थी। तैयारियों में जुटीं माया देवी अपने बेट चंद्रेश और मां बताशी देवी के साथ बाइक से रामकोला बाजार करने गई थीं। दोपहर बाद तकरीबन 3 बजे वह बाइक से घर लौट रही थीं...