सिमडेगा, सितम्बर 3 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। डीसी कंचन सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को खेल एवं पर्यटन विभाग की समीक्षा बैठक हुई। बैठक में नवनिर्मित अंतरराष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम के उद्घाटन को लेकर भी चर्चा की गई। मौके पर डीसी ने जिले में खेलों के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने और खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए चल रही योजनाओं की अद्यतन जानकारी ली। उन्होंने खेलो इंडिया योजना के तहत स्पोर्ट्स कांप्लेक्स परिसर में एस्ट्रोटर्फ फुटबॉल स्टेडियम एवं एथलेटिक्स ट्रैक निर्माण, प्रखंड स्तरीय स्टेडियम निर्माण, जिला स्तरीय अखाड़ा निर्माण, आवासीय क्रीड़ा प्रशिक्षण केंद्र की मरम्मत तथा डे-बोर्डिंग प्रशिक्षण केंद्र निर्माण एवं प्रगति की समीक्षा कर कई दिशा-निर्देश दिए गए। डीएसओ मनोज कुमार को जिला स्तरीय अखाड़ा निर्माण का शिलान्यास कराने का निर्...