गोंडा, जनवरी 24 -- मेहनौन, संवाददाता। नरसिंह नारायण ओझा शिक्षा समिति के तत्वाधान में आयोजित नवनिर्माण प्रतिभा खोज परीक्षा में सफल छात्र-छात्राओं को क्षेत्रीय विधायक विनय कुमार द्विवेदी उर्फ मुन्ना भैय्या ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के पूर्व आरएन ओझा चिल्ड्रन एकाडेमी प्रांगण में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक विनय कुमार द्विवेदी उर्फ मुन्ना भैय्या व विशिष्ट अतिथि सुरेश नारायण पाण्डेय ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुवात की। विद्यालय की छात्रों ने सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत कर अतिथियों का स्वागत किया। परीक्षा प्रभारी अभिषेक ओझा ने नवनिर्माण प्रतिभा खोज परीक्षा में क्षेत्र के करीब दो दर्जन अधिक विद्यालयों के करीब 1100 बच्चों ने प्रतिभाग किया था। खोज परीक्षा में सभी वर्गों में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय ...