सिद्धार्थ, सितम्बर 13 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। प्रदेश स्तरीय प्रक्रिया के तहत जिले में भी मार्च 2025 में नियुक्त हुई 297 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को अप्रैल माह से कार्यभार ग्रहण कराए जाने के बाद अब पांच माह बीत चुके हैं, लेकिन आज तक उन्हें न तो मानदेय मिला और न ही कार्य संचालन के लिए आवश्यक उपकरण उपलब्ध कराए गए हैं। मार्च माह में चयनित आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को नियुक्ति पत्र जारी कर दिया गया था और अप्रैल से उन्होंने केंद्रों पर कार्यभार संभाल भी लिया। वर्तमान में उनका छठवां माह का कार्यकाल चल रहा है। बावजूद इसके नवनियुक्त कार्यकर्ताओं को अभी तक मानदेय की एक भी किस्त नहीं मिली है। इससे उनके सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। केवल मानदेय ही नहीं, बल्कि आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए आवश्यक नाप-तौल मशीन, स्मार्ट...