दरभंगा, जुलाई 23 -- लहेरियासराय। लहेरियासराय स्थित पुलिस लाइन में नवनियुक्त 242 सिपाहियों का आवासीय प्रशिक्षण शुरू हो गया है। इसके लिए मंगलवार को यहां जीविका दीदी की रसोई का उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ डीएम कौशल कुमार, एसएसपी जगुनाथ रेड्डी व जीविका की डीपीएम डॉ. ऋचा गार्गी ने किया। डीएम ने कहा कि पुलिस लाइन में 242 नवनियुक्त सिपाहियों का आवासीय प्रशिक्षण शुरू हुआ है। इन प्रशिक्षुओं के भोजन की जिम्मेदारी जीविका दीदियों को दी गयी है। हमारे प्रशिक्षुओं को गुणवत्तापूर्ण भोजन दिया जायेगा। बिहार में जीविका दीदी की रसोई बहुत फेमस है, इसलिए जीविका पर भरोसा रखते हुए यह कार्य उन्हें सौंपा गया है। एसएसपी ने कहा कि प्रशिक्षु सिपाहियों के लिए गुणवत्तापूर्ण और पोषणयुक्त खाना समय पर मिलना बहुत महत्वपूर्ण है। पहले खाने को लेकर शिकायत मिलती थी...