कौशाम्बी, मई 26 -- मंझनपुर, संवाददाता। जिले में नवनियुक्त ग्राम पंचायत अधिकारियों को डीपीआरओ ने ब्लॉकों में तीन दिन पहले तैनाती दे दी है। सोमवार को ब्लॉक कार्यालय पहुंचे सचिवों को एडीओ पंचायत ने कलस्टर के मुताबिक तैनाती देकर ग्रामसभाओं की जिम्मेदारी सौंपी है। जिले में पिछले दिनों 22 ग्राम पंचायत अधिकारियों की नई नियुक्ति हुई है। जिला पंचायत राज अधिकारी अनिल कुमार सिंह ने नवनियुक्त ग्राम पंचायत अधिकारियों को ज्वाइनिंग कराते हुए तीन दिन पहले ब्लॉकों का आवंटन कर दिया था। इस क्रम में उन्होंने मंझनपुर को चार, सिराथू को दो, नेवादा को तीन, कड़ा को तीन, कौशाम्बी को आठ व सरसवां को दो ग्राम पंचायत अधिकारी दिये। सोमवार को ब्लॉक कार्यालय पहुंचने पर इन नए सचिवों को सम्बंधित एडीओ पंचायत द्वारा ग्रामसभाओं में कलस्टर के मुताबिक तैनाती देते हुए जिम्मेदारी ...