रुद्रपुर, फरवरी 15 -- रुद्रपुर। शनिवार को नवनियुक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. केके अग्रवाल ने आधिकारिक रूप से पदभार ग्रहण कर लिया है। उन्होंने कहा कि जिले के अंतिम व्यक्ति तक सरकार की स्वास्थ्य योजनाओं को पहुंचाए जाने के साथ स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार लाने के लिए पूरी कार्य निष्ठा से कार्य करने के लिए वह प्रतिबद्ध हैं। इससे पूर्व डॉ. अग्रवाल जिला अस्पाताल में बतौर प्रमुख अधीक्षक के पद पर तैनात थे। वहीं उनकी जगह डॉ. आरके सिन्हा को जिला अस्पताल के प्रमुख अधीक्षक पद पर तैनाती मिली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...