लखनऊ, जून 25 -- 21 जुलाई से शुरू होगा नौ महीने का आधारभूत प्रशिक्षण इस समय ये रिक्रूट जेटीसी में ट्रेनिंग ले रहे हैं लखनऊ, विशेष संवाददाता पुलिस के नवनियुक्त 60244 सिपाहियों को 'पेडागॉजी ट्रेनिंग दी जाएगी। इसके लिए 191 इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर को पेडागाजी ट्रेनिंग दी गई है ताकि ये नए सिपाहियों को प्रशिक्षित कर सके। यह ट्रेनिंग एक महीने की होगी। 21 जुलाई से प्रदेश के 10 प्रशिक्षण संस्थानों और 102 स्थाई व अस्थाई जिला-पीएसी रीजनल ट्रेनिंग सेन्टर में इनका आधारभूत प्रशिक्षण शुरू होगा। प्रशिक्षण निदेशालय ने इन पुलिस कर्मियों को प्रशिक्षण केन्द्रों पर जल्दी ही भेजने के लिए आदेश भेज दिया गया है। यह भी कहा गया कि ट्रेनिंग देने वाले इन इंस्पेक्टरों में कोई अगर थाना प्रभारी पद पर तैनात है तो उसके बारे में निदेशालय को सूचना देने को कहा गया है। ट्र...