मुंगेर, जून 21 -- मुंगेर, निज संवाददाता । जिले में नया योगदान देने वाले नवनियुक्त सिपाहियों के लिए गुरूवार को पुलिस लाइन सभागार में विशेष क्लास आयोजित हुई। जहां एसपी सैयद इमरान मसूद ने नवनियुक्त सिपाहियों को कर्तव्य निष्ठा एवं ईमानदारी का पाठ पढ़ाते हुए कर्तव्य की जानकारी दी। एसपी ने बताया कि आपलोगों के कंधों पर खाखी वर्दी देकर बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गयी है। किस परिस्थिति में क्या करना है इसका प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण में मिली जानकारी को अपने जीवन में आत्मसात करें। ताकि प्रशिक्षण के पश्चात आप बेहतर पुलिसकर्मी बन सकें। सभी नवनियुक्त पुलिसकर्मियों से जनता के प्रति संवेदनशील रहते हुए पीड़ित जन की समस्याओं का समाधान करने के लिए सदैव तत्पर रहने के लिए प्रेरित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...