सुपौल, जुलाई 22 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि जिले में नियुक्त नवनियुक्त सिपाहियों के बुनियादी प्रशिक्षण की शुरुआत सोमवार को पुलिस लाइन स्थित प्रशिक्षण केंद्र में हुई। प्रशिक्षण के पहले दिन पुलिस अधीक्षक अजय कुमार द्वारा नवप्रशिक्षुओं का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। इस अवसर पर उन्होंने सिपाहियों को अनुशासन, समर्पण और कर्तव्यनिष्ठा के महत्व को समझाते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। एसपी अजय कुमार ने उपस्थित सिपाहियों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रशिक्षण का यह चरण उनके जीवन का आधार है। उन्होंने ड्रेस-कोड में मौजूद कमियों को शीघ्र दूर करने का निर्देश देते हुए पूरे प्रशिक्षण काल में अनुशासन का पालन करने पर बल दिया। साथ ही कहा कि पुलिसिंग न केवल एक सेवा है, बल्कि यह समाज के प्रति जिम्मेदारी और कर्तव्य का प्रतीक भी है।उन्होंने कहा कि प्रश...