जहानाबाद, मई 25 -- जहानाबाद, नगर संवाददाता। अंजुमन तरक्की ए उर्दू, जहानाबाद के तत्वावधान में अंजुमन कार्यालय गरेड़िया खण्ड में समारोह आयोजित कर नव नियुक्त सहायक उर्दू अनुवादकों को पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया। साथ ही सहायक उर्दू अनुवादकों के लिए विशेष कोचिंग का शुभारंभ किया गया। जिन नव नियुक्त सहायक उर्दू अनुवादकों को सम्मानित किया गया उनमें निषात अख्तर, फरहा जबीं, अर्शी प्रवीन, तबस्सुम प्रवीन, तबस्सुम अमीन, शाइशता राहत और फरहा इफ्फत के नाम शामिल हैं। इस मौके पर अंजुमन के जिला सचिव प्रोफेसर गुलाम अस्दक, संतोष श्रीवास्तव, जिलाध्यक्ष जमील अख्तर, पूर्व नगर परिषद उपाध्यक्ष मो नसीम जैदी, मदरसा फैजुलगोर्बा के प्रिंसिपल मौलाना आसिफ रजा नईमी ने भी अपने विचार रखे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...