सिमडेगा, जनवरी 15 -- बानो, प्रतिनिधि। अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक केदार नाथ सिंह के अध्यक्षता में हुई। बैठक में मुख्य रुप से जिलाध्यक्ष प्रेम कुमार शर्मा उपस्थित थे। बैठक में सचिव महावीर सोनी ने नव नियुक्त सहायक आचार्य सहित संघ के सदस्यों का स्वागत किया गया। मौके पर प्रेम कुमार शर्मा ने कहा कि नवनियुक्त सहायक आचार्य को माला पहनाकर संघ की सदस्यता ग्रहण कराया। सदस्यता ग्रहण करने वाले में पुष्पा टोपनो, विल्सन बा, जबरन सुरीन, कलेश्वर मोदी आदि उपस्थित थे। मौके पर जिलाध्यक्ष ने कहा कि संघ शिक्षकों के विकट परिस्थित में सुरक्षा और सहयोग करती है। उन्होंने कहा जिले के कई सहायक आचार्य भी उनके साथ है, जिन्हें जल्द ही संघ का सदस्य बनाया जाएगा। महावीर सोनी के धन्यवाद ज्ञापन के साथ बैठक समाप्त किया गया। मौके पर ब्रजेश मिश्रा, उमेश साहू, जगरन...