चतरा, जून 14 -- चतरा प्रतिनिधि डीआरडीए सभाकक्ष में उप विकास आयुक्त अमरेंद्र कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में मनरेगा अंतर्गत संविदा आधारित नवनियुक्त रोजगार सेवकों का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में सभी नवनियुक्त ग्राम रोजगार सेवकों ने भाग लिया। प्रशिक्षण में मुख्य रूप से मनरेगा योजना के संचालन, चुनौतियाँ, व्यावहारिक, इत्यादि के बारे में बताया गया। इसके अतिरिक्त अन्य मॉड्यूल पर भी प्रशिक्षण दिया गया यथा मनरेगा मार्गदर्शिका, विभिन्न मॉड्यूल, योजना का क्रियान्वयन इत्यादि,अभियंत्रण से संबंधित जानकारी,आवास में मनरेगा के भूमिका समेत अन्य आवश्यक बिंदुओं की क्रमवार जानकारी दी गई। प्रशिक्षक के रूप में सहायक परियोजना पदाधिकारी प्रदीप कुमार,प्रखण्ड कार्यक्रम पदाधिकारी अजय कुमार सिंहा, कनीय अभियंता प्र...