मोतिहारी, मई 12 -- मोतिहारी, हि.प्र.। अपनी मांगों को लेकर राजस्व कर्मचारी व पंचायत सचिव के हड़ताल पर चले जाने से पंचायतों का विकास व राजस्व कार्य प्रभावित हो गया है। राजस्व कर्मचारी सात मई व पंचायत सचिव तीन मई से अनश्चितिकालीन हड़ताल पर चले गये हैं। राजस्व कर्मचारी के हड़ताल पर चले जाने से जाति, आवासीय, परिमार्जन, दाखिल खारिज आदि कार्य पंचायतों को प्रभावित हो गया है। वहीं पंचायत सचिव के हड़ताल पर जाने के कारण पंचायत का विकास का कार्य प्रभावित है। जन्म, मृत्यु प्रमाण पत्र, स्ट्रीट लाइट, सड़क, भुगतान व निकासी आदि कार्य प्रभावित है। आमामी विधान सभा चुनाव में भी इन कर्मचारियों से बीएलओ व सुपरवाइजर का काम लिया जा रहा है जो ठप हो गया है। नवनियुक्त राजस्व कर्मचारी संघ के नेता नीतीश कुमार व पंचायत सचिव संध के उपाध्यक्ष मुकेश झा ने बताया कि उनकी म...