अलीगढ़, सितम्बर 11 -- अलीगढ़ । अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के नए रजिस्ट्रार की नियुक्ति पर विश्वविद्यालय के गैर-शिक्षण कर्मचारी नेताओं ने बधाई प्रेषित की। संयुक्त बयान में इन नेताओं ने आशा व्यक्त की है कि नव नियुक्त रजिस्ट्रार विश्वविद्यालय प्रशासन की ज़िम्मेदारियों को पूरी निष्ठा और संवेदनशीलता के साथ निभाते हुए विशेष रूप से गैर-शिक्षण कर्मचारियों और दैनिक वेतनभोगियों से जुड़े लम्बे समय से लंबित मुद्दों की ओर गम्भीर ध्यान देंगे। बधाई देने वालों में फ़ैसल रईस गांधी, सैयद ज़ाकी अहमद, सैयद मो. अनस, अफ़ाक़ अहमद अफ़्फ़ू, हिलाल ख़ान, तारिक़ ख़ान समेत अन्य गैर-शिक्षण कर्मचारी नेता शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...