फर्रुखाबाद कन्नौज, सितम्बर 20 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। जनपद में नवनियुक्त मुख्य सेविकाओं को प्रशिक्षण के क्रम में लोहिया अस्पताल के पोषण पुनर्वास केेंद्र का विजिट कराया गया। पोषण पुनर्वास केंद्र में लाभार्थियों से मुख्य सेविकाओं ने संपर्क साधा। पोषण स्तर में सुधार के किस स्तर से काम कराने की जरूरत है। इसको लेकर जिला कार्यक्रम अधिकारी सुनील कुमार श्रीवास्तव ने नवनियुक्त मुख्य सेविकाओं को जानकारी दी। मुख्य चिकित्साधीक्षक पुरुष जगमोहन शर्मा और पुनर्वास केंद के प्रभारी डॉ.विवेक सक्सेना ने मुख्य सेविकाओं को प्रशिक्षित किया। प्रशिक्षण के बाद जिला कार्यक्रम अधिकारी ने कुल भर्ती 21 लाभार्थियों और उनके परिजनों को फल वितरण कराया। भोजन की उपलब्धता और गुणवत्ता को लेकर लाभार्थियों के परिजनों से बातचीत की। जिला कार्यक्रम अधिकारी ने सीएमएस से आग्रह किय...