लखीमपुरखीरी, सितम्बर 21 -- नवनियुक्त मुख्यसेविकाओं का बेसिक प्रशिक्षण के विकास भवन सभागार में आयोजित किया गया। जिला कार्यक्रम अधिकारी भारत प्रसाद ने आंगनबाड़ी केन्द्र पर्यवेक्षण के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्र की छह सेवाएं जिसमें शाला पूर्व शिक्षा, अनुपूरक पोषाहार, टीकाकरण, पोषण एवं स्वास्थ्य शिक्षा, स्वास्थ्य जांच, संदर्भन सेवाओं के बारे में बताया। डीपीओ ने बताया कि वर्तमान में संभव अभियान चल रहा है। यह 16 अक्टूबर तक चलाया जाएगा। राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र पर कैलेंडर के अनुसार मनाए जाने वाली गतिविधियों की फीडिंग आदि के बारे में बताया गया। उन्होंने बताया कि बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के लाभार्थी जैसे गर्भवती महिलाएं, धात्री माताएं, किशोरी बालिकाओं के अलावा 6 माह से 3 वर्ष के बच्चे, 3 ...