मोतिहारी, मई 16 -- अरेराज निस।बीपीएससी से चयनित टीआरई -थ्री के शक्षिकों ने गुरुवार को को बीआरसी कार्यालय अरेराज द्वारा नर्गित पत्र के आलोक में अपने अपने वद्यिालय के एचएम के समक्ष योगदान किया। यूएचएस कमलुआ में तीन शक्षिक क्रमशः श्यामबहादुर सिंह,निरंजन कुमार व कन्हैया का एचएम उमाशंकर शर्मा ने योगदान स्वीकृत किया।यूएचएस पीपरा ,जीएमएस सिरनी,यूएमएस रायटोला,बरवा तिवारी टोला,मुड़ा,जीपीएस होरील छपरा,दामोदरपुर,रामपुरवा,चटिया उर्दू,एनपीएस कोहबरवा सहित दर्जनों वद्यिालयों में नवनियुक्त बीपीएससी शक्षिको ने अपना अपना योगदान सुनश्चिति किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...