भागलपुर, सितम्बर 7 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय प्रशासन ने हाल में ही तैनात किए गये 70 अतिथि शिक्षकों को उनके वेतन का भुगतान करने के लिए सरकार को से रुपये मांगा है। गौरतलब हो कि गेस्ट टीचर की तैनाती के बाद उन्हें अब तक वेतन नहीं दिया गया है। बीते दिनों इन अतिथि शिक्षकों ने विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार प्रो. रामाशीष पूर्वे से मुलाकात करते हुए बकाया वेतन मांगा था। बकौल रजिस्ट्रार, नए अतिथि शिक्षकों को वेतन देने के लिए मानदेय का आवंटन सरकार के स्तर से नहीं किया गया है। फंड के लिए शिक्षा विभाग को पत्र लिखा जा चुका है। जैसे ही फंड विश्वविद्यालय को मिलेगा, बकाये मानदेय का भुगतान कर दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...