बिहारशरीफ, सितम्बर 23 -- बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान संवाददाता। डीईओ आनंद विजय ने सभी बीईओ को पत्र भेजा है। कहा है कि नवनियुक्त प्राचार्यों को वित्तीय समेत संपूर्ण प्रभार दिलाएं। उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में प्रधानाध्यापक और प्राथमिक विद्यालयों में प्रधान शिक्षक की नियुक्ति बीपीएससी से की गयी है। लेकिन, कई स्कूलों में प्रभार का आदान-प्रदान नहीं होने की सूचना मिल रही है। डीईओ ने बीईओ को स्पष्ट रूप से कहा है कि जिन विद्यालयों का संपूर्ण प्रभार हस्तगत नहीं कराया गया है वहां प्रभार नहीं देने वाले प्रभारी प्राचार्य के विरुद्ध अनुशासनिक कार्यवाही के लिए जिला शिक्षा कार्यालय को अनुशंसा पत्र भेजें। जिन स्कूलों का प्रभार आदान-प्रदान हो चुका है, इसकी भी रिपोर्ट जिला शिक्षा कार्यालय को उपलब्ध कराएं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...