छपरा, जुलाई 25 -- छपरा हमारे संवाददाता l छपरा पुलिस केंद्र में बुनियादी प्रशिक्षण केन्द्र में चल रहे नवनियुक्त प्रशिक्षु सिपाहियों के मेस, बैरक व अन्य आवासीय व्यवस्थाओं का भी निरीक्षण शुक्रवार को सीनियर एसपी डॉ कुमार आशीष ने किया। इस दौरान सिपाहियों के रहने, खाने तथा दैनिक आवश्यकताओं से जुड़ी सुविधाओं की वस्तुस्थिति का आकलन किया गया तथा संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। छपरा पुलिस लाइन में महिला व पुरुष जवानों के परेड की सलामी सीनियर एसपी ने शुक्रवार को ली। उन्होंने कहा कि महिला व पुरुष जवानों के लिए परेड सबसे जरूरी होता है । वह अनुशासन और कर्तव्य बोध का हिस्सा है। परेड से स्मार्टनेस बढ़ता है। जवानों को समय-समय पर परेड में हिस्सा लेना चाहिए ताकि उनका फिजिकल फिटनेस बना रहे। उन्होंने बताया कि ट्रेनिंग के दौरान और परेड में ए...