भागलपुर, सितम्बर 13 -- सबौर कॉलेज में भौतिक विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर व विभागध्यक्ष डॉ. अशोक कुमार झा ने नवनियुक्त प्रभारी प्राचार्य के रूप में शुक्रवार को पदभार ग्रहण किया। पदभार ग्रहण करने से पूर्व कॉलेज के शिक्षक एवं कर्मियों ने पुष्प गुच्छ एवं माला पहनाकर उनका अभिनंदन एवं स्वागत किया। पदभार ग्रहण के पश्चात प्रभारी प्राचार्य ने अपनी प्राथमिकता में कहा कि महाविद्यालय के पठन-पाठन की व्यवस्था सुदृढ़ करना, प्रशासनिक व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त एवं छात्रों की समस्या का निराकरण करना शामिल है। इस मौके पर वरीय शिक्षक डॉ. प्रभाष कुमार राजहंस, डॉ. मणिलाल पासवान, डॉ. कुमार नित्य गोपाल, डॉ. नीरज कुमार सिन्हा, डॉ. रंजना कुमारी एवं सभी कर्मचारी उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...