मुजफ्फरपुर, अगस्त 24 -- मुजफ्फरपुर। प्रमुख संवाददाता बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ जिला शाखा की ओर से बिहार लोक सेवा आयोग से चयनित एवं नवनियुक्त प्रधानाध्यापकों के लिए कार्यशाला एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। रविवार को माड़ीपुर स्थित संघ भवन में हुई कार्यशाला में सभी उपस्थित प्रधानाध्यापक को वित्तीय संबंधी लेखा संधारण एवं उनके रखरखाव तथा विद्यालय प्रबंधन की जानकारी दी गई l अध्यक्षता जिलाध्यक्ष रामप्रीत राय ने और संचालन रामकृष्ण प्रसाद यादव ने किया। कार्यशाला एवं सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि राज्य अध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह थे। वहीं, विशिष्ट अतिथि विधान पार्षद प्रो. संजय कुमार सिंह, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना समेत संघ के नेता मौजूद थे। कार्यशाला एवं सम्मान समारोह का संचालन जिला सचिव प्रियदर्शन ने किया। मौके ...